Vedit Prarthna प्रार्थना
..प्रार्थना..
सबके रक्षक, संरक्षक आश्रयदाता, प्रतिपालक, तारक, उद्धारक, निवारक, शरण देने वाले, सबके प्रकाशक, तथा सर्वव्यापक, सर्वत्र, सार्वत्रिक, सार्वभौम प्रभु हमारी कामनाओं, संकल्प शक्ति, इच्छा शक्ति, अभिलाषा, उत्कंठा की पूर्ति के लिऐ और हमें पूर्ण आनंद प्रदान करने के लिऐ हमारे प्रति कल्याणकारी हो ! आपकी अनुपम कृपा से हमें सुख, (शुभ ,सौभाग्य, आराम, सांत्वना, सुविधा, सुभिता, अभिलाषा, सुगति, विलासिता, हर्ष, रस, संतोष, संतुष्टि, सुगमता, विनोद, प्रसन्नता) एवं समृद्धि ( श्री, कुशलता, प्रफुलता, खुशहाली, श्रेय, वैभव, संपन्नता सफलता) प्राप्त हो !
हमारा वातावरण शांति और आनंद से परिपूर्ण हो!
Comments
Post a Comment