हमारे विचार

हमारे विचार वजह हैं
आप जैसे विचार का बीज बोते हो,वैसा ही कर्म फलता है।
कर्म का बीज बोने पर, आदत वैसी फलती है।
आदत का बीज बोने पर,चरित्र वैसा ही फल ता है।
चरित्र का बीज बोने पर, किस्मत वैसी ही फलती है।
इन सब की शुरुआत एक विचार से होती है।
जिसे हमारा जीवन निर्माण होता है।
जय मानवता 

Comments

Popular posts from this blog

*गेहूं खाना बंद करने से आपकी सेहत को

Rajasthan govt helpline numbers

अनमोल सुत्र