Posts

Showing posts from April, 2018

भारतीय_रेलवे_स्टेशन_बोर्ड पर ‘समुद्र_तल से ऊंचाई

भारतीय_रेलवे_स्टेशन_बोर्ड पर ‘समुद्र_तल से ऊंचाई’ क्यों लिखा होता है आप सभी ने कभी न कभी ट्रेन का सफ़र किया होगा और सफ़र करते समय रेलवे स्टेशन भी गए होंगे. क्या आपने कभी ध्यान दिया है कि रेलवे स्टेशन पर बोर्ड लगा होता है जिस पर रेलवे स्टेशन का नाम और समुद्र तल से ऊंचाई (Mean Sea Level, MSL) जैसे की 200 मीटर, 310 मीटर आदि लिखा होता है. क्या आपने कभी सोचा है कि भारत में समुद्र तल से ऊंचाई के बारे में रेलवे स्टेशन बोर्ड पर क्यों लिखा होता है, इसका क्या मतलब होता है, क्या ये यात्रियों की जानकारी के लिए लिखा जाता है या फिर कोई और वजह है. आइये इस लेख के माध्यम से अध्ययन करते हैं. सबसे पहले यह अध्ययन करते है कि समुद्र तल से ऊंचाई (Mean Sea Level) का क्या मतलब होता है जैसा की हम जानते हैं कि पृथ्वी गोल है, जिसके कारण पृथ्वी की सतह पर थोड़ा-थोड़ा कर्व आता है. अत: दुनिया को पृथ्वी की सतह से नापने के लिए एक ऐसे पॉइंट की जरुरत थी जो हमेशा एक समान रहे और समुद्र से बेहतर ऐसा कुछ नहीं था. इसे ऐसे भी कह सकते है कि वैज्ञानिकों को दुनिया की एक समान ऊंचाई नापने के लिए एक ऐसे पॉइंट की जरुरत होती है, जो एक

यूरोप की विवशता.... हमारी मूर्खता

🤔 यूरोप की विवशता.... हमारी मूर्खता... 🤔 1. *आठ महीने ठण्ड पड़ने के कारण कोट पैंट पहनना उनकी विवशता और शादी वाले दिन भरी गर्मीं में कोट - पैंट डाल कर बरात ले कर जाना हमारी मुर्खता !* 2. *ताजा भोजन उपलब्ध ना होने के कारण सड़े आटे से पिज्जा,, बर्गर,, नूडल्स आदि खाना यूरोप की विवशता और 56 भोग छोड़ ₹ 400/- की सड़ी रोटी (पिज्जा ) खाना हमारी मुर्खता !* 3. *ताज़ा भोजन की कमी के कारण फ्रीज़ का इस्तेमाल करना यूरोप की विवशता और रोज दो समय ताजी सब्जी बाजार में मिलनें पर भी हफ्ते भर की सब्जी मण्डी से लेकर फ्रीज में ठूँस कर सड़ा - सड़ा कर उसे खाना हमारी मुर्खता !* 4. *जड़ी - बूटियों का ज्ञान ना होने के कारण... जीव जन्तुओं के हाड़ - माँस से दवायें बनाना उनकी विवशता और आयुर्वेद जैसा महान चिकित्सा ग्रन्थ  होने के बावजूद उन हाड़ - माँस की दवाईयाँ उपयोग करना हमारी महांमुर्खता !* 5. *पर्याप्त अनाज ना होने के कारण जानवरों को खाना उनकी विवशता और 1600 किस्मों की फसलें होनें के बावजूद जीभ के स्वाद के लिए किसी निरीह प्राणी को मार कर उसे खाना हमारी मुर्खता !* 6. *लस्सी, दूध, जूस आदि ना हो

जन्म और मृत्यु

पुनर्जन्म से सम्बंधित चालीस प्रश्नों को उत्तर सहित पढ़े????? (1) प्रश्न :- पुनर्जन्म किसको कहते हैं ? उत्तर :- जब जीवात्मा एक शरीर का त्याग करके किसी दूसरे शरीर में जाती है तो इस बार बार जन्म लेने की क्रिया को पुनर्जन्म कहते हैं । (2) प्रश्न :- पुनर्जन्म क्यों होता है ? उत्तर :- जब एक जन्म के अच्छे बुरे कर्मों के फल अधुरे रह जाते हैं तो उनको भोगने के लिए दूसरे जन्म आवश्यक हैं । (3) प्रश्न :- अच्छे बुरे कर्मों का फल एक ही जन्म में क्यों नहीं मिल जाता ? एक में ही सब निपट जाये तो कितना अच्छा हो ? उत्तर :- नहीं जब एक जन्म में कर्मों का फल शेष रह जाए तो उसे भोगने के लिए दूसरे जन्म अपेक्षित होते हैं । (4) प्रश्न :- पुनर्जन्म को कैसे समझा जा सकता है ? उत्तर :- पुनर्जन्म को समझने के लिए जीवन और मृत्यु को समझना आवश्यक है । और जीवन मृत्यु को समझने के लिए शरीर को समझना आवश्यक है । (5) प्रश्न :- शरीर के बारे में समझाएँ ? उत्तर :- हमारे शरीर को निर्माण प्रकृति से हुआ है । जिसमें मूल प्रकृति ( सत्व रजस और तमस ) से प्रथम बुद्धि तत्व का निर्माण हुआ है । बुद्धि से अहंकार ( बुद्धि का आभामण्डल