Ayurveda series Heart Related gyan

*हार्ट अटैक से होने वाली ब्लॉकेज को पीपल के पत्तों से करें दूर*

पहले हार्ट अटैक के बाद शारीरिक को दोबारा सामान्य होने में थोड़ा समय लगता है। लेकिन क्या आप जानती हैं कि हार्ट अटैक से होने वाली ब्लॉकेज को पीपल के पत्तों से दूर किया जा सकता है।

.1..पीपल के पत्तों का असरदार नुस्खा

सबसे पहले पीपल के लगभग 15 पत्ते ले लें और इन्हें धो-पौंछ कर साफ कर लें। सुनिश्चित कर लें कि यह पत्ते मुरझाए ना हों, या कहीं से सड़े-कटे ना हों और ताज़े हों।

.2..कैसे करें इसे तैयार

अब इन पत्तों के नीचे व ऊपर के भाग को काटकर अलग कर दें और अब इन्हें एक गिलास पानी में धीमी आंच पर पकने के लिये रख दें। जब पानी उबलकर एक तिहाई हो जाए, तो इस नुस्खे को आंच से उतारकर ठंडा होने के लिए रख दें।

.3.. तैयार है काढ़ा

यह एक प्रकार का काढ़ा बन कर तैयार हो जाता है और रोगी अब इसका सेवन कर सकता है। इस काढ़े की तीन खुराकें बनाकर रोगी को दिन में तीन बार देना चाहिये। 15 दिनों तक ऐसा करने से ब्लॉकेज कम होती है और रोगी को काफी फायदा होता है। लेकिन यह एक घरेलू नुस्खा ही है, और आपको इसे अपनाने से पहले अपने डॉक्टर से इसकी मंज़ूरी ज़रूर ले लेनी चाहिये।


Comments

Popular posts from this blog

*गेहूं खाना बंद करने से आपकी सेहत को

Rajasthan govt helpline numbers

अनमोल सुत्र