Posts

Showing posts from July, 2020

तुलसी के गुण

तुलसी के विषय मे महत्त्वपूर्ण बातें!!!!!!!!! पुरानी परंपरा है कि घर में तुलसी जरूर होना चाहिए। शास्त्रों में तुलसी को पूजनीय, पवित्र और देवी का स्वरूप बताया गया है। यदि आपके घर में भी तुलसी हो तो यहां बताई जा रही 10 बातें हमेशा ध्यान रखनी चाहिए। यदि ये बातें ध्यान रखी जाती हैं तो सभी देवी-देवताओं की विशेष कृपा हमारे घर पर बनी रहती है। घर में सकारात्मक और सुखद वातावरण रहता है। पैसों की कमी नहीं आती है और परिवार के सदस्यों को स्वास्थ्य लाभ भी मिलता है। यहां जानिए शास्त्रों के अनुसार बताई गई तुलसी की खास बातें... 1 : -  तुलसी के पत्ते चबाना नहीं चाहिए तुलसी का सेवन करते समय ध्यान रखें कि इन पत्तों को चबाए नहीं, बल्कि निगल लेना चाहिए। इस तरह तुलसी का सेवन करने से कई रोगों में लाभ मिलता है। तुलसी के पत्तों में पारा धातु के तत्व होते हैं। पत्तों को चबाते समय ये तत्व हमारे दांतों पर लग जाते हैं जो कि दांतों के लिए फायदेमंद नहीं है। इसीलिए तुलसी के पत्तों को बिना चबाए ही निगलना चाहिए। 2 : -  शिवलिंग पर तुलसी नहीं चढ़ाना चाहिए शिवपुराण के अनुसार, शिवलिंग पर तुलसी के पत्ते नहीं चढ़ाना च...

हमारे विचार

हमारे विचार वजह हैं आप जैसे विचार का बीज बोते हो,वैसा ही कर्म फलता है। कर्म का बीज बोने पर, आदत वैसी फलती है। आदत का बीज बोने पर,चरित्र वैसा ही फल ता है। चरित्र का बीज बोने पर, किस्मत वैसी ही फलती है। इन सब की शुरुआत एक विचार से होती है। जिसे हमारा जीवन निर्माण होता है। जय मानवता